शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, यथास्थिति बरकरार रखने का दिया आदेश

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के शंभू बॉर्डर खोलने के फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार की याचिका पर आज  सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

Jul 24, 2024 - 14:00
 28
शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, यथास्थिति बरकरार रखने का दिया आदेश
शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, यथास्थिति बरकरार रखने का दिया आदेश

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के शंभू बॉर्डर खोलने के फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार की याचिका पर आज  सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने  शंभू बॉर्डर पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया है। 

वहीं, इसके साथ ही किसानों की समस्या के समाधान के लिए स्वतंत्र कमेटी का गठन करने का आदेश भी दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह एक स्वतंत्र समिति गठित करने का प्रस्ताव करता है जिसमें प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे जो किसानों और अन्य हितधारकों से संपर्क कर उनकी मांगों का ऐसा व्यावहारिक समाधान खोज सकेंगे जो निष्पक्ष, न्यायसंगत और सभी के हित में हो।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकारों से स्वतंत्र समिति में सदस्यों के कुछ नाम सुझाने को कहा या फिर वह समिति के लिए कुछ उपयुक्त व्यक्तियों की तलाश कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों से एक सप्ताह के भीतर नाम सुझाने को कहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow