बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे अभय चौटाला, बोले-जनता की अपेक्षाओं पर बीजेपी ने फेरा पानी ! 

इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता की अपेक्षाओं पर पानी फेरा है और जनता से किए गए किसी भी वायदू को पूरा नहीं किया।

Aug 14, 2024 - 14:34
 18
बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे अभय चौटाला, बोले-जनता की अपेक्षाओं पर बीजेपी ने फेरा पानी ! 
बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे अभय चौटाला, बोले-जनता की अपेक्षाओं पर बीजेपी ने फेरा पानी ! 

बलजीत सिंह, सिरसा : इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता की अपेक्षाओं पर पानी फेरा है और जनता से किए गए किसी भी वायदू को पूरा नहीं किया। वे अनाजमंडी सिरसा में आयोजित इनेलो बसपा की संयुक्त विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व  इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला व बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया।

"प्रदेशवासियों को देंगे अनेक सहुलियतें"

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेशभर में आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो बसपा सरकार के बनने के बाद जहां हरियाणा को विकास की डगर पर दौड़ाया जाएगा वहीं प्रदेशवासियों के हितों को प्रमुखता देते हुए उन्हें अनेक सहुलियतें दी जाएंगी। इनमें मुख्य रूप से गैस सिलेंडरों की मुफ्त डिलीवरी की जाएगी। बेरोजगार युवाओं के लिए 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता, महंगे बिजली बिजली से छुटकारा दिलाने के लिए मीटर नहीं लगाए जाएंगे और पोर्टल के माध्यम से युवाओं को छलावा देने वाली पोर्टल पद्धति को पूर्णत: समाप्त किया जाएगा।

"25 सितबंर को मनाएंगे चौधरी देवीलाल की जयंती"

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती 25 सितंबर को जींद के उचाना हलके में सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें न केवल हरियाणा बल्कि अन्य प्रदेशों से भी लाखों की संख्या में आमजन कार्यक्रम में शरीक होकर चौधरी देवीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस जयंती समारोह में मुख्यातिथि उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती होंगी। इस अवसर पर उनके साथ बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में इनेलो बसपा गठबंधन ने हरियाणा की राजनीति को नई दिशा दी है और लोगों के आशीर्वाद से हरियाणा के वास्तविक विकास के लिए दोनों दलों की संयुक्त सरकार हरियाणा में सत्तासीन होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow