दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म बदलने का प्लान, कार्गो-टीशर्ट में दिखेंगे जवान ?

अब दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म बदल जाएगी। दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल रैंक तक के अपने कर्मियों की वर्दी को कार्गो पैंट और टी-शर्ट से बदल सकती है। 

Jul 18, 2024 - 15:21
 34
दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म बदलने का प्लान, कार्गो-टीशर्ट में दिखेंगे जवान ?
दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म बदलने का प्लान, कार्गो-टीशर्ट में दिखेंगे जवान ?

वैसे तो हमारे देश में अलग-अलग राज्यों की पुलिस की वर्दी के रंग में थोड़ा-बहुत फर्क होता है। लेकिन जब भी हम पुलिस की बात करते हैं तो दिमाग में खाकी वर्दी ही आती है। हालांकि अब दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म बदल जाएगी। दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल रैंक तक के अपने कर्मियों की वर्दी को कार्गो पैंट और टी-शर्ट से बदल सकती है। 

खाकी रंग रहेगा बरकरार 

पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस शहर में मौसम की स्थिति को देखते हुए इसकी योजना बना रही है। गर्मियों के दौरान कर्मचारियों को कार्गो पैंट और टी-शर्ट प्रदान की जाएगी और सर्दियों के दौरान उन्हें हाई-क्वालिटी वार्मर के साथ ऊनी शर्ट और पैंट दिए जाएंगे। यूनिफॉर्म में तो बदलाव होगा लेकिन खाकी रंग बना रहेगा। यह अभी योजना के चरण में है और अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है। ट्रायल के तौर पर दिल्ली के कुछ हिस्सों में कांस्टेबलों को खाकी रंग की टी-शर्ट और कार्गो पैंट पहले ही दिए जा चुके हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow