शंभू बॉर्डर मामले पर फिर टला सुप्रीम फैसला, अगले हफ्ते फिर होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि एक स्वतंत्र कमेटी बनाई जाए जिसमें राज्य सरकार के लोग और कृषि एक्सपर्ट हो, जो हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से बात कर सकते हैं।
शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है जिसको लेकर आज उच्चत्तम न्यायालय में सुनवाई हुई लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक स्वतंत्र कमेटी बनाने का आदेश देते हुए फैसला टाल दिया साथ ही बता दें कि अब इस मामले पर अगले हफ्ते एक बार फिर से सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि एक स्वतंत्र कमेटी बनाई जाए जिसमें राज्य सरकार के लोग और कृषि एक्सपर्ट हो, जो हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से बात कर सकते हैं। साथ ही कहा कि पंजाब और हरियाणा कोर्ट को नाम सुझाए जाएं, जो इस कमेटी के सदस्य हो सकते है।
What's Your Reaction?