दुनिया में गूंजी सनी देओल की दहाड़, Border 2 बनी Worldwide साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
सनी देओल की 'बॉर्डर 2' ने दुनिया भर में धूम मचा दी है। यह फिल्म इस साल दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही वीकडेज में इसकी कमाई की रफ्तार थोड़ी सुस्त पड़ी हो, लेकिन इसके बावजूद फिल्म लगातार शानदार कलेक्शन कर रही है और हर दिन नए कीर्तिमान अपने नाम कर रही है। खास बात यह है कि सनी देओल की दमदार वापसी वाली और अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज के सिर्फ 6 दिनों में ही साल 2026 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। आइए जानते हैं कि अब तक ‘बॉर्डर 2’ ने देश और दुनिया में कुल कितना कारोबार कर लिया है।
भारत में बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का हाल
‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में कदम रखते ही जबरदस्त ओपनिंग की थी। फिल्म ने अपने पहले चार दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में ही करीब 180 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला। इस दौरान गणतंत्र दिवस पर फिल्म ने एक ही दिन में 59 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की।
हालांकि मंगलवार से इसकी कमाई में हल्की गिरावट दर्ज की गई और बुधवार को फिल्म ने लगभग 13 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस किया। इसके साथ ही भारत में ‘बॉर्डर 2’ का कुल नेट कलेक्शन 213 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्रॉस कलेक्शन करीब 255 करोड़ रुपये हो गया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी जबरदस्त पकड़
दुनियाभर में भी ‘बॉर्डर 2’ की शुरुआत शानदार रही, हालांकि हफ्ते के बीच में ओवरसीज कमाई की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी। बुधवार के बाद फिल्म का विदेशी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 4.5 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।
इसके साथ ही छह दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 295 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को ‘बॉर्डर 2’ 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी और ऐसा करने वाली साल 2026 की पहली भारतीय फिल्म बन जाएगी।
2026 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘बॉर्डर 2’
बुधवार तक के आंकड़ों के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ न केवल 300 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच चुकी है, बल्कि इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है। इससे पहले फिल्म ने प्रभास की द राजा साब को पीछे छोड़ा और अब चिरंजीवी की मन शंकर वराप्रसाद गारू को भी कमाई के मामले में मात दे दी है।
इन दोनों तेलुगु फिल्मों ने वर्ल्डवाइड क्रमशः 207 करोड़ और 278 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। गुरुवार को ‘बॉर्डर 2’ का 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना लगभग तय माना जा रहा है और अगर दूसरे वीकेंड पर फिल्म की रफ्तार बनी रही, तो यह 400 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर सकती है।
यह भी पढ़ें : नशे के खिलाफ अमृतसर पुलिस की बड़ी जीत, 200 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन और...
What's Your Reaction?