Punjab : नशे के खिलाफ अमृतसर पुलिस की बड़ी जीत, 200 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन और अवैध हथियार जब्त

अमृतसर में पंजाब पुलिस ने सीमा पार से चल रहे ड्रग्स और हथियार तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हेरोइन, हैंड ग्रेनेड और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

Jan 29, 2026 - 12:42
Jan 29, 2026 - 12:42
 9
Punjab : नशे के खिलाफ अमृतसर पुलिस की बड़ी जीत, 200 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन और अवैध हथियार जब्त

अमृतसर में पंजाब पुलिस ने सीमा पार से चल रहे ड्रग्स और हथियार तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हेरोइन, हैंड ग्रेनेड और अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की गई। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 200 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

ड्रोन से भेजी गई थी खेप

पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए काले पैकेटों में पैक कर करीब 40 किलो से ज्यादा हेरोइन भारतीय सीमा में गिराई गई थी। नशीले पदार्थों के साथ-साथ 4 हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

गांव ओठियां के पास गिराई गई खेप

यह खेप गांव ओठियां के पास गिराई गई थी। देर रात कुछ युवक मोटरसाइकिल पर इन पैकेटों को ले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उसी समय इलाके में नई सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। जब वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने युवकों को आगे जाने से रोका, तो वे घबरा गए और मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस 

संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल और आसपास के क्षेत्र की तलाशी ली। जांच के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन के पैकेट, हैंड ग्रेनेड और हथियार बरामद हुए। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह एक बड़ी सफलता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ड्रग्स और हथियार तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।