बीच सड़क पर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से सनसनी, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
कार में सवार होकर आए हमलावरों ने कुलदीप सिंह की गाड़ी को बीच सड़क में रोका और ताबड़तोड़ हमला किया

लुधियाना में बीच सड़क पर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से शहर में सनसनी फैल गई, यह मामला दुगरी थाना क्षेत्र का है, जहां कुछ अज्ञात हमलावरों ने प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर आए हमलावरों ने कुलदीप सिंह की गाड़ी को बीच सड़क में रोका और ताबड़तोड़ हमला किया, हमले में घायल कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
What's Your Reaction?






