Punjab : बॉलीवुड सिंगर B Praak को लॉरेंस गैंग की धमकी, वॉयस मैसेज कर मांगे 10 करोड़

पंजाब के मोहाली निवासी और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को लॉरेंस गैंग की ओर से 10 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली है।

Jan 17, 2026 - 13:39
Jan 17, 2026 - 13:43
 12
Punjab : बॉलीवुड सिंगर B Praak को लॉरेंस गैंग की धमकी, वॉयस मैसेज कर मांगे 10 करोड़

पंजाब के मोहाली निवासी और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को लॉरेंस गैंग की ओर से 10 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली है। गैंगस्टर आरजू बिश्नोई ने सिंगर के करीबी दोस्त को वॉयस मैसेज भेजकर एक हफ्ते के भीतर रकम देने की चेतावनी दी है।

जान से मारने की दी धमकी

वॉयस मैसेज में कहा गया है कि अगर तय समय में पैसे नहीं दिए गए और गैंग के साथ नहीं चला गया, तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। मैसेज में यह भी धमकी दी गई कि बी प्राक चाहे किसी भी देश में चले जाएं, उन्हें नुकसान पहुंचाया जाएगा।

पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत

धमकी मिलने के बाद बी प्राक के करीबी और पंजाबी सिंगर दिलनूर बबलू ने मोहाली के SSP को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि धमकी के बाद से वह दहशत में हैं और घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।

B Praak's Explosive Comeback: The Melody Man Returns to Ignite the Music  Scene - Jaipur Times Spotlight

कॉल और वॉयस मैसेज का घटनाक्रम

पंजाबी सिंगर दिलनूर बबलू के मुताबिक, 5 जनवरी को उन्हें एक विदेशी नंबर से दो बार कॉल आई, जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया। इसके अगले दिन फिर कॉल आई, जिसे शक होने पर उन्होंने काट दिया। इसके बाद वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज भेजकर बी प्राक के नाम पर 10 करोड़ रुपये की मांग की गई। दिलनूर ने शिकायत में कहा कि वह और बी प्राक दोनों ही शूटिंग और शो के सिलसिले में लगातार यात्रा करते हैं, ऐसे में इस धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने और गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

साइबर क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच

दिलनूर की शिकायत के आधार पर मोहाली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही सिंगर बी प्राक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस सतर्क हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।