शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा, जानें क्या है हिमानी मोर का टेनिस करियर ?

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को पूरे देश को चौंका दिया जब उन्होंने अपनी शादी की घोषणा की। इस स्टार जैवलिन थ्रोअर ने अपनी जीवनसंगिनी हिमानी मोर के साथ शादी रचाई,

Jan 20, 2025 - 10:32
Jan 20, 2025 - 13:45
 52
शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा, जानें क्या है हिमानी मोर का टेनिस करियर ?
India's star athlete Neeraj Chopra tied the knot
Advertisement
Advertisement

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को पूरे देश को चौंका दिया जब उन्होंने अपनी शादी की घोषणा की। इस स्टार जैवलिन थ्रोअर ने अपनी जीवनसंगिनी हिमानी मोर के साथ शादी रचाई, और यह खबर सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया तक पहुंची। खास बात यह रही कि नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर ने अपनी शादी को पूरी तरह से निजी रखा और किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी।

नीरज चोपड़ा, जो हमेशा अपनी शानदार खेल प्रदर्शन के लिए चर्चा में रहते हैं, इस बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खुशहाल पल को शेयर करते हुए लिखा, "जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें एक साथ लाया।"

नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर: एक प्यारी जोड़ी

नीरज चोपड़ा, जो हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव से ताल्लुक रखते हैं इनकी पत्नी हिमानी मोर भी हरियाणा की ही हैं। हिमानी सोनीपत जिले के लड़सौली गांव की रहने वाली हैं और उनका भी खेल से गहरा नाता है। नीरज और हिमानी की प्रेम कहानी को लेकर जहां एक ओर लोगों के बीच जिज्ञासा बनी हुई थी, वहीं अब यह साफ हो गया है कि दोनों एक-दूसरे के साथ खुश हैं।

हिमानी मोर का टेनिस से कनेक्शन

हिमानी मोर का भी खेल से गहरा रिश्ता है। वह टेनिस खेलती रही हैं और टेनिस की कोचिंग भी देती हैं। हिमानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सोनीपत में प्राप्त की और इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में अपनी ग्रेजुएशन की। इसके बाद वह अमेरिका चली गईं, जहां उन्होंने साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई जारी रखी और साथ ही टेनिस खेलती रहीं।

अभी हिमानी मोर मैसाचुसेट्स राज्य में एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं। वह कॉलेज की महिला टेनिस टीम की कोचिंग देती हैं और साथ ही टीम को पूरी तरह से मैनेज भी करती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow