यूपी की मंत्री बेबी रानी मौर्य की गाड़ी का एक्सीडेंट, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, यह हादसा फिरोजाबाद जिले के कठफोरी के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ, बताया जा रहा है कि मंत्री लखनऊ की ओर जा रही थीं, तभी उनकी गाड़ी सड़क पर लगे डायवर्जन के साइन बोर्ड न होने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में मंत्री बेबी रानी मौर्य बाल-बाल बच गईं, घटना की जानकारी मिलते ही सिरसागंज CO और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, पुलिस ने मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हुए एक्सप्रेसवे पर यातायात को नियंत्रित किया।
हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने यूपीडा के कर्मचारियों पर नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे पर डायवर्जन के चिन्ह स्पष्ट न होने के कारण यह दुर्घटना हुई, उन्होंने इस लापरवाही को गंभीर बताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की, फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?