श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर होंगे समागम, एक नवंबर से हरियाणा में शुरु होगा समागम
25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350वें शहीदी दिवस पर हो रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने हरियाणा आएंगे, वह 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350वें शहीदी दिवस पर हो रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसे लेकर पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल का एक लेटर सामने आया है, जिसमें 25 नवंबर को PM मोदी का कार्यक्रम दिखाया गया है।
हालांकि, अभी सरकार की तरफ से दौरे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, बता दें कि, इससे पहले 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री को सोनीपत में आना था, लेकिन ऐन वक्त पर यह दौरा रद्द हो गया, हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बिहार दौरे के दौरान पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, सैनी ने शाह से PM के हरियाणा दौरे को लेकर बातचीत की थी।
What's Your Reaction?