ममता सरकार ने मानी हड़ताली डॉक्टरों की 3 मांग, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा निदेशक को हटाया गया
सूत्रों की माने तो आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। बता दें कि डॉक्टरों ने ममता सरकार से पांच मांगें की थीं, जिसमें से तीन को सरकार ने मान लिया है।
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर हत्या मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से बातचीत के बाद ममता बनर्जी ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक और स्वास्थ्य सेवा निदेशक को हटा दिया गया है।
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों से बातचीत के बाद उनकी मांगों को मानते हुए चिकित्सा शिक्षा निदेशक और स्वास्थ्य सेवा निदेशक को हटा दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को भरोसा देते हुए कहा कि कोलकाता कमिश्नर को आज शाम चार बजे तक हटा दिया जाएगा और विनित गोयल की जगह नए सीपी अपना कार्यभार संभाल लेंगे।
सूत्रों की माने तो आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। बता दें कि डॉक्टरों ने ममता सरकार से पांच मांगें की थीं, जिसमें से तीन को सरकार ने मान लिया है।
What's Your Reaction?