PM मोदी ने शुभांशु शुक्ला से की बातचीत, पूछा- अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है
भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु दो दिन पहले 26 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे हैं, वह 41 साल बाद स्पेस में जाने वाले भारतीय हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर गए भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला से बातचीत की इस दौरान उन्होंने शुभांशु शुक्ला से पूछा...'अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता ? जिसके जवाब में शुभांशु शुक्ला ने कहा कि 'भारत सच में भव्य और बड़ा दिखता है उन्होंने आगे बताया कि वह यहां से दिन में 16 बार सूर्योदय, सूर्यास्त देखते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला से बातचीत करते हुए कहा, "हमें मिशन गगनयान को आगे बढ़ाना है और अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि आपके अनुभव भविष्य के सभी मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि एक्सियम मिशन 4 के तहत 25 जून को दोपहर करीब 12 बजे सभी एस्ट्रोनॉट ISS के लिए रवाना हुए थे, भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु दो दिन पहले 26 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे हैं, वह 41 साल बाद स्पेस में जाने वाले भारतीय हैं।
What's Your Reaction?






