SO Sorry ! गलती से Mistake हो गई... टूटा था बायां पैर, कर दिया दाएं पैर का ऑपरेशन
परिजनों के होश उस वक्त उड़ गए जब महिला को ऑपरेशन के बाद बाहर लाया गया तो उन्हेंने देखा कि ऑपरेशन बाएं पैर का नहीं, बल्कि दाएं पैर का कर दिया गया है
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा बड़ी लापरवाही देखने के लिए मिली है। आरोप है कि डॉक्टर ने वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय दूसरे पैर का ऑपरेशन कर दिया।
दरअसल यह मामला प्रतापगढ़ जिले के कन्हई थाना क्षेत्र का है, जहां सिकरी कानूपूर गांव की रहने वाली भुईला देवी के बाएं पैर में चोट लगने के बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गई थीं जिसके बाद पैर का एक्सरे करने के बाद पता चला कि उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर था, जिसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी थी।
परिजनों के होश उस वक्त उड़ गए जब महिला को ऑपरेशन के बाद बाहर लाया गया तो उन्हेंने देखा कि ऑपरेशन बाएं पैर का नहीं, बल्कि दाएं पैर का कर दिया गया है जिसके बाद परिजन घबराहट में आकर अस्पताल प्रशासन से सवाल पूछने लगे तो अस्पताल प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि सॉरी मिस्टेक हो गई जिसके बाद महिला के पैर का ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर वहां से फरार हो गया। हालांकि बाद में महिला के टूटे हुए पैर का दोबारा से ऑपरेशन किया गया।
अस्पताल संचालक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव की माने तो मरीज के बाएं पैर की कटोरी टूटी हुई थी, जिसका ऑपरेशन किया गया जबकि दाहिने पैर में सूजन थी और खून जमा हुआ था, उसे निकाला गया है और गलत ऑपरेशन की बात फर्जी है।
What's Your Reaction?