SO Sorry ! गलती से Mistake हो गई... टूटा था बायां पैर, कर दिया दाएं पैर का ऑपरेशन 

परिजनों के होश उस वक्त उड़ गए जब महिला को ऑपरेशन के बाद बाहर लाया गया तो उन्हेंने देखा कि ऑपरेशन बाएं पैर का नहीं, बल्कि दाएं पैर का कर दिया गया है

Dec 28, 2024 - 01:00
Dec 28, 2024 - 01:28
 52
SO Sorry ! गलती से Mistake हो गई... टूटा था बायां पैर, कर दिया दाएं पैर का ऑपरेशन 
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा बड़ी लापरवाही देखने के लिए मिली है। आरोप है कि डॉक्टर ने वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय दूसरे पैर का ऑपरेशन कर दिया।  

दरअसल यह मामला प्रतापगढ़ जिले के कन्हई थाना क्षेत्र का है, जहां सिकरी कानूपूर गांव की रहने वाली भुईला देवी के बाएं पैर में चोट लगने के बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गई थीं जिसके बाद पैर का एक्सरे करने के बाद पता चला कि उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर था, जिसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी थी। 

सुल्तानपुर के अस्पताल में भर्ती महिला

परिजनों के होश उस वक्त उड़ गए जब महिला को ऑपरेशन के बाद बाहर लाया गया तो उन्हेंने देखा कि ऑपरेशन बाएं पैर का नहीं, बल्कि दाएं पैर का कर दिया गया है जिसके बाद परिजन घबराहट में आकर अस्पताल प्रशासन से सवाल पूछने लगे तो अस्पताल प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि सॉरी मिस्टेक हो गई जिसके बाद महिला के पैर का ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर वहां से फरार हो गया। हालांकि बाद में महिला के टूटे हुए पैर का दोबारा से ऑपरेशन किया गया। 

StreetBuzz *वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय डॉक्टर ने कर दिया  दूसरे पैर का ऑपरेशन,मचा हड़कंप* sultanpur

अस्पताल संचालक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव की माने तो मरीज के बाएं पैर की कटोरी टूटी हुई थी, जिसका ऑपरेशन किया गया जबकि दाहिने पैर में सूजन थी और खून जमा हुआ था, उसे निकाला गया है और गलत ऑपरेशन की बात फर्जी है। 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow