राज्य स्तरीय यूथ समारोह में सीएम ने युवाओं को संविधान संकल्प की शपथ दिलाई
हरियाणा के राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ पंचकूला में सीएम नायब सैनी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी। बूंदाबांदी के बीच प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए हैं। सीएम सैनी ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ पंचकूला में सीएम नायब सैनी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी। बूंदाबांदी के बीच प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए हैं। सीएम सैनी ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया।
सीएम ने एनएसएस स्टेट अवार्डी प्रदेश, जिला कोऑर्डिनेटर को 51 से लेकर 21 हजार रुपए तक का पुरस्कार भी दिया। सीएम ने सभी युवाओं को संविधान संकल्प की परिकल्पना की शपथ भी दिलाई।
सीएम ने अपने संबोधन में कहा, आज गर्व और गौरव का दिन है। आज के दिन युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी का 163वां जन्मोत्सव है। आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मैं उत्साह, उमंग, उल्लास महसूस कर रहा हूं। उसे शब्दो में बयां नहीं कर सकता। आप युवा हैं, और आपने आज युवा होने की ताकत, जोश और जज्बा दिखाई दे रहा है। आप की आवाज बुलंद, आपके ये युवा होने का प्रमाण देती है।
सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा के युवाओं की दूसरे राज्यों में धाकड़ की पहचान है। यहां के युवा भी धाकड़ हैं। बीजेपी सरकार का यह तीसरा कार्यकाल है। पिछले दस सालों में सरकार ने युवाओं के हित में कई काम किए हैं। साथ ही आगे भी कर रही है। सरकार आपके हर प्रयास में साथ खड़ी है। विदेश जाने से लेकर युवाओं के रोजगार के लिए सरकार खड़ी है। सरकार ने बिना पर्ची-बिना खर्ची के 1.72 लाख युवाओं को नौकरी दी।
विचारों और कर्मों से बड़ा होता है व्यक्ति- गौतम
हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कोई उम्र से बड़ा नहीं होता, कर्मों और विचारों से बड़ा होता है। हरियाणा की सरकार युवाओं के प्रति समर्पित है। हमारे देश के प्रधानमंत्री युवाओं के हितों में काम कर रहे हैं। मुझे गर्व होता है कि हरियाणा के सीएम ने ऐसी खेल नीति बनाई है, जिसकी पूरी देश में तारीफ होती है। आज का दिन बड़ा प्रेरणा का दिन है। आज के युवाओं को अपनी शक्ति की पहचान करनी चाहिए, जिसका वह सही दिशा और दशा में प्रयोग कर प्रदेश और देश हित में काम कर सकें।
What's Your Reaction?