हरियाणा विधानसभा चुनाव : बहादुरगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर, जगह-जगह बढ़ाई गई सुरक्षा 

हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ भी समन्वय बैठकें की है। ताकि चुनावों के दौरान किसी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

Sep 4, 2024 - 09:08
Sep 4, 2024 - 09:08
 19
हरियाणा विधानसभा चुनाव : बहादुरगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर, जगह-जगह बढ़ाई गई सुरक्षा 
Advertisement
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दम-खम दिखाने में लगी हुई है तो वहीं कई पार्टियों में अंतर्कलह भी देखने को मिल रही है। 

विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। इसी के मद्देनजर बहादुरगढ़ में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाते हुए कई इलाकों में नाकाबंदी कर दी है, शहर और गांवों की सीमाओं पर पुलिस सहित सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं। 

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। क्षेत्रमें विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए गए हैं, दिल्ली से सटे बहादुरगढ में भी अलग-अलग स्थानों पर 17 नाके लगाए गए हैं। पुलिस नाकों पर हरियाणा पुलिस के जवानों के साथ सीआरपीएफ और आईआरबी के जवान भी तैनात किए गए हैं।

डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बहादुरगढ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन कंपनियां पहुंच गई हैं। निर्धारित बूथों पर सुरक्षा के लिए तैयारियां कर ली गई हैं और सुरक्षा जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई है। उन्होंने लाइसेंसी हथियारधारकों से हथियार जमा करवाने को भी कहा है साथ ही उन्होंने कहा कि किसी कार्य के मद्देनजर अगर हथियार रखना जरूरी है तो उसकी पूर्व अनुमति लेनी जरूरी है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ भी समन्वय बैठकें की है। ताकि चुनावों के दौरान किसी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। डीसीपी मयंक ने आमजन से भी चुनाव को प्रभावित करने वाली अनैतिक और आपराधिक गतिविधियों की जानकारी देने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह का कानून का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। जगह-जगह पुलिस नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow