Chandigarh : PU सेनेट चुनाव को उपराष्ट्रपति ने दी मंजूरी, छात्रों ने मनाया जश्न
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, चुनाव 7 सितंबर 2026 से 4 अक्टूबर 2026 तक कराए जाएंगे।
उपराष्ट्रपति ने पंजाब यूनिवर्सिटी के सेनेट चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है, उपराष्ट्रपति सचिवालय से जारी एक पत्र से ये जानकारी दी गई।
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, चुनाव 7 सितंबर 2026 से 4 अक्टूबर 2026 तक कराए जाएंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय से पंजाब यूनिवर्सिटी की कुलपति रेणु विग को इससे संबंधित एक पत्र भेजा गया है।
बता दें कि विश्वविद्यालय की कुलपति ने इससे पहले कुलाधिपति को पत्र लिखकर सेनेट चुनाव कार्यक्रम की मंजूरी मांगी थी, उधर पंजाब विश्वविद्यालय बचाओ मोर्चा के बैनर तले पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र चुनाव कार्यक्रम की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं अब सेनेट चुनाव को मंजूरी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपनी खुशी जाहिर की और जश्न मनाया।
What's Your Reaction?