Punjab : पटियाला की पंजाब यूनिवर्सिटी का वार्षिक समारोह, CM मान भी हुए शामिल
इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 10 छात्राओं को टैबलेट भी बांटे।
पटियाला की पंजाब यूनिवर्सिटी का वार्षिक समारोह आज पंजाब यूनिवर्सिटी के मुख्य प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने संबोधन में शिक्षा को विकास की कुंजी बताया और युवाओं को समर्पित होकर देश की उन्नति में योगदान देने का संदेश दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त शिक्षण गुणवत्ता और शोध के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की भी सराहना की। इस दौरान मुख्यमंत्री मान ने 10 छात्राओं को टैबलेट भी बांटे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ हुई, जिसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति और छात्रों की उपलब्धियों पर चर्चा की। इस अवसर पर कई श्रेष्ठ छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।
इस समारोह में कला, संगीत और साहित्य के विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिससे माहौल और भी उत्सवपूर्ण बन गया। विश्वविद्यालय के निदेशक और अन्य प्रशासनिक सदस्य भी समारोह में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कई पंजाबी दिग्गज कलाकार बिन्नू ढिल्लों, कमलजीत अनमोल, देव खरोड़ और ज्योति नूरी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?