Punjab : PM योजना के तहत 7 लाख परिवारों को मिलेगा मुआवजा- शिवराज सिंह चौहान
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पंजाब को अब तक मनरेगा के तहत 842 करोड़ रुपये दिए हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज (27 नवंबर 2025) पंजाब के कई क्षेत्रों का दौरा किया, जहां उन्होंने मोगा जिले के रणसिंह कलां गांव पहुंचकर किसानों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं पर चर्चा की।
जालंधर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने किसानों, मनरेगा श्रमिकों और ग्रामीण समुदायों से संवाद किया और कहा कि प्रधानमंत्री योजना के तहत 7 लाख परिवारों को मुआवजा मिलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पंजाब को अब तक मनरेगा के तहत 842 करोड़ रुपये दिए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने फसल विविधिकरण, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा और आय बढ़ाने के विकल्पों पर बातचीत की। इसके साथ ही मनरेगा और ग्रामीण विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
उन्होंने अधिकारियों को इन कार्यक्रमों को पारदर्शी, समयबद्ध और परिणामोन्मुख बनाने के निर्देश दिए। उनका यह दौरा केंद्र की कृषि और ग्रामीण विकास नीतियों को स्थानीय जरूरतों के अनुरूप बेहतर बनाने में सहायक होगा।
कृषि मंत्री ने मोगा में किसानों और ग्रामीणों के साथ सीधे संवाद किया जहां उन्होंने किसानों के सुझाव और फील्ड की समस्याओं को सुना। तो वहीं जालंधर में मनरेगा लाभार्थियों से मुलाकात की और रोजगार, आजीविका सुरक्षा एवं ग्रामीण बुनियादी ढांचे पर चर्चा की।
उन्होंने पंजाब के लिए केंद्र सरकार के समर्थन को दोहराया और विशेष फोकस के साथ योजनाओं की कार्यान्वयन रिपोर्ट ली।
What's Your Reaction?