पंजाब सरकार कि 'युद्व नशे के विरुद्ध' मुहिम जारी, तस्करों की 3.50 करोड़ की संपत्ति जब्त
डीएसपी रमनदीप सिंह ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह नशा बेचना बंद कर दें वरना आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव के दिशा निर्देश पर सरकार का 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान जारी है जिसके तहत पंजाब पुलिस पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और उनकी अवैध संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मोगा में भी नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नशा तस्करों की 3 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया है।
मोगा के डीएसपी रमनदीप सिंह ने बताया कि जिले में नशा तस्करों की 3 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति ज़ब्त की गई है। इन सभी नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।
इसके साथ ही उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह नशा बेचना बंद कर दें वरना आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
What's Your Reaction?






