Punjab : अमृतसर में गिरी चार मंजिला इमारत, मलबे में दबी दो बाइक, जांच में जुटी पुलिस
अमृतसर के हालगेट इलाके में शनिवार देर रात भीषण हादसा हुआ, जब गोदाम मोहल्ला के पास स्थित एक बेहद पुरानी चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई।
अमृतसर के हालगेट इलाके में शनिवार देर रात भीषण हादसा हुआ, जब गोदाम मोहल्ला के पास स्थित एक बेहद पुरानी चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इमारत गिरते ही तेज आवाज के साथ धूल का गुबार फैल गया, जिससे आसपास के लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
दो मोटरसाइकिलें दबीं
लोगों का कहना है कि इमारत काफी समय से कमजोर स्थिति में थी, लेकिन इसके अचानक गिरने की किसी को आशंका नहीं थी। हादसे के दौरान गली में खड़ी दो मोटरसाइकिलें मलबे के नीचे दब गईं।
मोहल्ले का मुख्य रास्ता हुआ बंद
जिस गली में इमारत गिरी, वह लोगों के आने-जाने का मुख्य रास्ता था, जो मलबा फैलने के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है। इसलिए लोगों को दूसरी गलियों से होकर आना-जाना पड़ रहा है।
कोई जनहानि की सूचना नहीं
राहत की बात यह रही कि इमारत गिरने के समय भीतर कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि गली में फैले मलबे के कारण देर रात तक दिक्कतें बनी रहीं। साथ ही, लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी है और इमारत के गिरने की वजह की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?