पूरे विधि विधान के साथ खुले श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट, CM धामी ने की बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना

गंगोत्री-यमुनोत्री और श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद आज से श्रद्धालुओं के लिए श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं.

May 4, 2025 - 08:50
 38
पूरे विधि विधान के साथ  खुले  श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट, CM धामी ने की बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना

गंगोत्री-यमुनोत्री और श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद आज से श्रद्धालुओं के लिए श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं. श्री बद्रीनाथ धाम को 40 क्विंटल से ज्यादा फूलों से सजाया गया और पूरे विधि विधान के साथ सुबह 6 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए. कपाट खुलने के दौरान काफी संख्या भक्त धाम पर मौजूद रहे. भक्तों ने जय श्री बद्रीनाथ के जयकारे लगाए और इसी के साथ ही चार धाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है. बता दें कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।