कनाडा में पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर कार में आग लगाकर हुए फरार
कनाडा के बर्नाबी इलाके में पंजाबी मूल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक वैंकूवर का निवासी था।
कनाडा के बर्नाबी इलाके में पंजाबी मूल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक वैंकूवर का निवासी था। घटना के बाद हमलावर जिस वाहन से पहुंचे थे, उसे आग के हवाले कर दिया और फिर अन्य गाड़ियों में सवार होकर फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जलती कार की आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में जिस तरह से पूरी वारदात को अंजाम दिया गया, उसे देखते हुए पुलिस इसे हत्या मान रही है।
मृतक की पहचान दिलराज सिंह गिल के रूप में हुई
युवक की पहचान 28 वर्षीय दिलराज सिंह गिल के रूप में की गई है। हत्या की जांच अब इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) को सौंप दी गई है, जो अलग-अलग पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है।
22 जनवरी की है घटना
यह घटना 22 जनवरी 2026 को शाम करीब 5:30 बजे हुई। पुलिस को बर्नाबी इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर एक युवक गंभीर रूप से घायल मिला, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कुछ ही समय बाद पास की बक्सटन स्ट्रीट पर एक कार जलती हुई मिली। पुलिस को शक है कि इस वाहन का हत्या से सीधा संबंध है। शुरुआती जांच में सामने आया कि दिलराज सिंह गिल को जानबूझकर निशाना बनाया गया था।
पुलिस ने जांच में सहयोग करने की अपील की
पुलिस ने कहा है कि सार्वजनिक जगह पर गोलीबारी बेहद गंभीर मामला है और इससे इलाके में दहशत फैलती है। ऐसे में अगर किसी ने 22 जनवरी को शाम 4:30 से 6:30 बजे के बीच कनाडा वे या बक्सटन स्ट्रीट के आसपास कुछ संदिग्ध देखा हो या किसी के पास डैशकैम अथवा CCTV फुटेज हो, तो पुलिस से संपर्क करने की अपील की गई है।
What's Your Reaction?