CM मान ने पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच को लेकर केंद्र सरकार पर कसा तंज, बोले- ऐसी क्या मजबूरी थी ?
उन्होंने कहा कि जब दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच खेला जा सकता है तो धार्मिक यात्राओं पर रोक क्यों लगाई जाती है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में खेले गए क्रिकेट मैच को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस मैच के दौरान पहलगाम आतंकी हमले को पूरी तरह भूल गए हैं।
मुख्यमंत्री मान ने यह सवाल उठाया कि ऐसी क्या मजबूरी या आवश्यकता थी कि इन संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों की अनदेखी करते हुए मैच खेला गया।
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि एक ओर फिल्मों पर रोक लगाने की बातें की जाती हैं, दूसरी ओर जब क्रिकेट मैच की बात आती है तो वे चुप्पी साध लेते हैं, क्योंकि बड़े नेताओं के परिवार के लोग इसमें अहम पदों पर हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि जब दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच खेला जा सकता है तो धार्मिक यात्राओं पर रोक क्यों लगाई जाती है।
What's Your Reaction?