Haryana : गुरुग्राम में एक शख्स से 18 करोड़ की ठगी, 11 एकड़ जमीन बेचने का दिया झांसा
पलवल जिले के तीन लोगों ने मिलकर गुरुग्राम के एक व्यक्ति से 11 एकड़ जमीन बेचने का झांसा देकर करीब 18 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।
पलवल जिले के तीन लोगों ने मिलकर गुरुग्राम के एक व्यक्ति से 11 एकड़ जमीन बेचने का झांसा देकर करीब 18 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। रुपये मिलने के बाद आरोपी अपना मकान बेचकर फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पीड़ित की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वितीय ने जांच की और गुरुग्राम के सेक्टर-40 थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस और EOW दोनों ही मामले की जांच में जुटी हैं। गुरुग्राम के सिलोखरा गांव निवासी कपिल शर्मा ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2024 में उन्होंने अपनी जमीन बेची थी, जिससे उन्हें अच्छी रकम मिली थी। इसी दौरान तीन लोग उनसे मिले। इनमें से एक ने खुद को एक कंपनी का अधिकारी बताया, जबकि दो अन्य ने खुद को जमीन का मालिक बताया था। आरोपियों ने दावा किया कि पलवल के घुघेरा गांव में उनके पास 11 एकड़ कृषि भूमि है, जिसे वे बेचना चाहते हैं। उन्होंने जमीन से जुड़े कागजात और जमाबंदी भी दिखाई। अगस्त 2024 में कपिल शर्मा को कथित जमीन भी दिखाई गई, जिसके बाद सौदा करीब 18 करोड़ रुपये में तय हुआ।
आरोपियों ने पहले मांगे 12 करोड़ रुपये
आरोपियों ने कपिल शर्मा के साथ एग्रीमेंट टू सेल कराया और पहले चरण में 12 करोड़ रुपये मांगे। इसके बाद बाकी रकम के लिए दबाव बनाया गया और कहा गया कि पूरी राशि मिलने पर रजिस्ट्री और कब्जा दे दिया जाएगा। कुछ समय बाद कपिल ने शेष रकम भी आरोपियों को सौंप दी। पूरी रकम देने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं होने पर जब कपिल शर्मा ने आरोपियों से संपर्क किया तो उनके मोबाइल फोन बंद मिले। इसके बाद जब वह उनके पते पर पहुंचे तो पता चला कि आरोपी अपना मकान बेचकर वहां से जा चुके हैं।
तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
मामले में सेक्टर-40 थाने में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?