A.R रहमान के ‘सांप्रदायिक’ बयान पर अरुण गोविल ने जताई नाराजगी

ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड को लेकर की गई उनकी टिप्पणी को कई लोगों ने ‘सांप्रदायिक’ करार दिया, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं

Jan 25, 2026 - 09:24
 20
A.R रहमान के ‘सांप्रदायिक’ बयान पर अरुण गोविल ने जताई नाराजगी

ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड को लेकर की गई उनकी टिप्पणी को कई लोगों ने ‘सांप्रदायिक’ करार दिया, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। अब इस मामले पर रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभा चुके अभिनेता अरुण गोविल ने भी अपनी असहमति जाहिर की है। 

रुण गोविल ने ए आर रहमान के बयान को गलत बताया 

शुक्रवार को एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में अरुण गोविल ने ए आर रहमान के बयान को गलत बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में धर्म के आधार पर कभी भेदभाव नहीं हुआ है। अरुण गोविल ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स का उदाहरण देते हुए कहा,
“हमारी इंडस्ट्री में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी को धर्म की वजह से काम न मिला हो। यहां हर धर्म के लोग काम करते आए हैं।” 

सांप्रदायिक भेदभाव नहीं देखा जाता

अरुण गोविल ने आगे कहा कि बॉलीवुड शायद एकमात्र ऐसी इंडस्ट्री है, जहां सांप्रदायिक भेदभाव नहीं देखा जाता। उन्होंने कहा, 
“पहले दिलीप कुमार जैसे कलाकार थे, जो अपने दौर के सबसे बड़े सुपरस्टार थे। आज भी शाहरुख, सलमान और आमिर खान इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। अगर सच में धर्म के नाम पर भेदभाव होता, तो ये लोग इतने बड़े स्टार कैसे बन पाते?”

अरुण गोविल से पहले फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा भी रहमान के बयान से असहमति जता चुके हैं। राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि बॉलीवुड में धर्म नहीं, बल्कि पैसा और बिजनेस मायने रखता है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि हो सकता है रहमान का निजी अनुभव अलग रहा हो, इसलिए वे उनकी जगह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।

गौरतलब है कि ए आर रहमान ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मौजूदा दौर में बॉलीवुड में ऐसे लोगों के पास ज्यादा ताकत है, जो रचनात्मक रूप से उतने सक्षम नहीं हैं, और इसके पीछे उन्होंने संभावित सांप्रदायिक भेदभाव की बात कही थी। बाद में बढ़ते विवाद के बीच रहमान ने एक बयान जारी कर साफ किया कि उनके इरादे किसी की भावनाओं को आहत करने के नहीं थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow