दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड जाएंगे PM मोदी, BIMSTEC शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचेंगे. इस दौरान वह थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचेंगे. इस दौरान वह थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान PM मोदी का थाईलैंड में भारतीय समुदाय की तरफ से भव्य स्वागत किया जाएगा. बता दें, थाईलैंड की सरकार भारत के साथ व्यापार, निवेश, पर्यटन, मानवीय मदद और आपदा राहत जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर फोकस कर रही है. इस दौरे पर समुद्री सहयोग को लेकर भी दोनों देशों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के बीच मुलाकात हो सकती है. यह मुलाकात पहली बार होगी और इसे लेकर बांग्लादेश की तरफ से आग्रह किया गया था.
What's Your Reaction?






