लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास ,राज्यसभा में दोपहर 1 बजे राज्यसभा में पेश होगा बिल
वक्फ संशोधन विधेयक पर लगभग 12 घंटे से ज्यादा समय की चर्चा के बाद लोकसभा में इसे पास कर दिया गया.

वक्फ संशोधन विधेयक पर लगभग 12 घंटे से ज्यादा समय की चर्चा के बाद लोकसभा में इसे पास कर दिया गया. वोटिंग के दौरान विपक्ष के सांसदों के संशोधन को खारिज कर दिया गया. वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया. बिल के पक्ष में 288 सांसदों ने वोट दिया... वहीं, 232 सांसदों ने विपक्ष में वोट डाला.
लोकसभा में बिल पास होने के बाद आज राज्यसभा में वक्फ बिल पर एक बजे से चर्चा शुरू होगी. कांग्रेस की तरफ़ से अभिषेक मनु सिंघवी, नासिर हुसैन, इमरान प्रतापगढ़ी बोलेंगे. टीएमसी से नदीमुल हक, सुष्मिता देव अपना पक्ष रखेंगे. साथ ही बीजेपी की तरफ से राज्यसभा में करीब 6 से 8 स्पीकर रहेंगे. जिनमें सुधांशु त्रिवेदी, बृजलाल, मेघा कुलकर्णी, शमिक भट्टचार्य, राधा मोहन दास अग्रवाल और गुलाम अली जैसे नाम शामिल हैं. लोकसभा में चर्चा के दौरान संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल को असंवैधानिक कहने पर विपक्ष की आलोचना की.
What's Your Reaction?






