केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी, 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग
केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनधारियों को सीधा फायदा होगा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि एक जनवरी से 8वां वेतन आयोग लागू होगा।
केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी, जिससे करीब 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनधारियों को सीधा फायदा होगा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि एक जनवरी से 8वां वेतन आयोग लागू होगा।
ये आयोग केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के वेतन और भत्तों की समीक्षा करेगा, आयोग में एक अध्यक्ष, एक पार्ट-टाइम सदस्य और एक सदस्य-सचिव शामिल होंगे, इस आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजन प्रकाश देसाई करेंगी।
साथ ही कैबिनेट मीटिंग में रबी सीजन के लिए खादों पर 37 हजार 952 करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दी गई है, सरकार का कहना है कि इससे किसानों को सस्ती दरों पर खाद उपलब्ध होगी।
What's Your Reaction?