PM मोदी और नेपाल के PM के बीच मुलाकात, भारत-नेपाल संबंधों को मजबूत करने पर हुई चर्चा
PM मोदी और ओली ने डिजिटल कनेक्टिविटी, लोगों से लोगों के बीच संपर्क और ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में चल रहे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने नेपाल के PM केपी शर्मा ओली के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के बीच मजबूत और अनूठे संबंधों की समीक्षा की। PM मोदी और ओली ने डिजिटल कनेक्टिविटी, लोगों से लोगों के बीच संपर्क और ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
नेपाली PM से मुलाकात की जानकारी देते हुए PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बैंकॉक में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से अच्छी बातचीत हुई। हमने भारत-नेपाल मैत्री के विभिन्न पहलुओं, खासकर ऊर्जा, संपर्क, संस्कृति और डिजिटल तकनीक पर चर्चा की। हमने इस साल के बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के सकारात्मक परिणामों, खासकर आपदा प्रबंधन और समुद्री परिवहन के बारे में भी बात की।'
नेपाल के PM ने भी मुलाकात को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने PM मोदी को डियर फ्रेंड कहा है। उन्होंने लिखा कि PM मोदी के साथ वार्ता काफी सफल और सकारात्मक रही, उन्होंने मुलाकात को लेकर PM मोदी का आभार भी जताया है।
क्या है BIMSTEC?
BIMSTEC यानी Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation यह सात देशों- भारत, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड का संगठन है। इस संगठन का गठन सदस्य देशों के बीच आर्थिक विकास और सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक माहौल बनाने के लिए किया गया था। इस क्षेत्रीय संगठन की स्थापना 1997 में बैंकॉक घोषणा के तहत की गई थी।
What's Your Reaction?






