भारत की एकलौती ऐसी ट्रेन, जहां खाना-पीना मिलता है बिल्कुल फ्री, फ्री, फ्री...
ट्रेन में सफर के दौरान गरमा-गरम खाना मिले तो ट्रेन का सफर और मजेदार हो जाता है. लेकिन इन सबके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है. लेकिन हम आज आपको जिस ट्रेन के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उस ट्रेन में खाना बिल्कुल फ्री मिलता है. एक बार नहीं बल्कि पूरे सफर के दौरान 6 बार आप बिना कुछ खर्च किए पेटभर खाना खा सकते हैं. तो आखिर कौन सी वो ट्रेन है चलिए आपको बताते हैं.
अक्सर ट्रेन में सफर करने के दौरान काफी लोग घर से खाना लेकर चलते है वहीं अगर सफर लंबा हो तो ट्रेन में खाने-पीने के लिए पैंट्री कार की सुविधा होती है,इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर फूड स्टॉल मिल जाते है. अब ट्रेन में सफर के दौरान गरमा-गरम खाना मिले तो ट्रेन का सफर और मजेदार हो जाता है. लेकिन इन सबके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है. लेकिन हम आज आपको जिस ट्रेन के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उस ट्रेन में खाना बिल्कुल फ्री मिलता है. एक बार नहीं बल्कि पूरे सफर के दौरान 6 बार आप बिना कुछ खर्च किए पेटभर खाना खा सकते हैं. तो आखिर कौन सी वो ट्रेन है चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, इस खास ट्रेन का नाम है सचखंड एक्सप्रेस (12715) है. इस ट्रेन के यात्रियों को सफर के दौरान अमूमन खाने पीने की कोई टेंशन नहीं होती है. क्योंकि बीते कई सालों से इस ट्रेन में यात्रियों को स्पेशल लंगर परोसने की व्यवस्था की जाती है. जानकारी के मुताबिक सचखंड एक्सप्रेस 39 स्टेशनों पर रुकती है, इस दौरान 6 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए लंगर लगता है. ट्रेन भी उसी हिसाब से उन स्टेशनों पर रुकती है कि लोग आराम से लंगर लेकर अपना पेट भर सकें.
यात्रियों को 29 सालों से फ्री में खिला रहे हैं खाना
अमृतसर-नांदेड़ के बीच चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस में 29 सालों से यात्रियों को फ्री खाना खिलाया जाता रहा है. जिन्होंने कभी भी इस ट्रेन से सफर किया है वो जानते हैं कि इन ट्रेन से सफर के दौरान खाना लेकर जाने या खरीदने की जरूरत शायद ही पड़ती है. लोग सिर्फ अपने साथ खाना खाने के लिए बर्तन लेकर चलते हैं. 2081 किमी के सफर में 6 स्टेशनों पर यात्रियों को लंगर मिल जाता है, जहां वो बिना कुछ खर्च किए फ्री में खाना खा सकते हैं. ट्रेन में पैंट्री भी है, लेकिन यहां पर खाना नहीं बनता है, क्योंकि लोगों की जरूरत लंगर से पूरी हो जाती है.
What's Your Reaction?