BIMSTEC सदस्य देशों को दिया PM मोदी ने UPI से जुड़ने का प्रस्ताव

BIMSTEC सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने 'बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स' की स्थापना और वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा।

Apr 5, 2025 - 00:26
 10
BIMSTEC सदस्य देशों को दिया PM मोदी ने UPI से जुड़ने का प्रस्ताव
Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC शिखर सम्मेलन में 'यूपीआई' (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) को इसके सदस्य देशों की भुगतान प्रणालियों से जोड़ने का प्रस्ताव रखा। PM मोदी के इस कदम से क्षेत्र में व्यापार, कारोबार और पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है। BIMSTEC सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने 'बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स' की स्थापना और वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा।

भूकंप को लेकर पीएम ने जताई संवेदना

PM मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में 28 मार्च को आए विनाशकारी भूकंप में म्यांमार और थाईलैंड में हुई जानमाल की हानि पर संवेदना व्यक्त की। PM मोदी ने आपदा प्रबंधन के लिए भारत में ‘BIMSTEC उत्कृष्टता केंद्र’ की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा, ताकि आपदा तैयारी, राहत एवं पुनर्वास पर सहयोग किया जा सके। 

BIMSTEC के दायरे को बढ़ाने पर दिया जोर

BIMSTEC शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने कहा, ‘‘बिम्सटेक दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया को जोड़ने वाले सेतु के रूप में काम करता है। यह क्षेत्रीय संपर्क, सहयोग और समृद्धि के नए रास्ते खोलने के लिए एक प्रभावी मंच के रूप में उभर रहा है।’’ PM मोदी ने BIMSTEC के दायरे और क्षमताओं को लगातार बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर भी दिया, गृह मंत्रियों के तंत्र को संस्थागत बनाने का स्वागत किया और भारत में पहली बैठक आयोजित करने की पेशकश की। 

संरक्षित और सुरक्षित हिंद महासागर हमारी साझा प्राथमिकता

PM मोदी ने कहा, ‘‘यह मंच साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा खतरों, आतंकवाद और नशीली दवाओं समेत मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।’’ PM मोदी ने कहा कि मुक्त, खुला, संरक्षित और सुरक्षित हिंद महासागर हमारी साझा प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस समुद्री परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं, वह व्यापारिक नौवहन और माल परिवहन में सहयोग को मजबूत करेगा, व्यापार को गति देगा।’’ भाषा 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow