अनमोल बिश्नोई के खुलेंगे काले चिट्ठे, NIA को मिली 11 दिन की रिमांड
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद दिल्ली लाया गया है। अब अनमोल बिश्नोई 11 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद दिल्ली लाया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां एजेंसी ने 15 दिन की रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने हालांकि 11 दिन की रिमांड मंजूर की। अब NIA अनमोल से हत्या, अपहरण, धमकी और फर्जी पासपोर्ट जैसे गंभीर आरोपों पर पूछताछ करेगी।
कोर्ट ने 11 दिन की रिमांड दी
NIA की टीम मंगलवार को अनमोल बिश्नोई को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची। सुनवाई इन कैमरा (बंद कक्ष) में हुई। एजेंसी ने अदालत से कहा कि अनमोल से हिरासत में पूछताछ बेहद जरूरी है, क्योंकि उसके खिलाफ 15 से अधिक हत्या के मामले और 20 से ज्यादा अपहरण व हिंसक वारदातों में सीधा संबंध होने के सबूत हैं। कोर्ट ने NIA की दलीलें सुनने के बाद 11 दिन की रिमांड मंजूर कर दी। अब एजेंसी उससे उसके नेटवर्क, साथियों और आर्थिक सपोर्ट सिस्टम से जुड़ी जानकारी हासिल करेगी।
रिमांड शीट में दर्ज आरोपों की लिस्ट
NIA की रिमांड शीट में अनमोल के खिलाफ दर्ज सभी आरोपों का विस्तार से बताया कि अनमोल कई हाई-प्रोफाइल हत्या, फिरौती मामलों में शामिल रहा है और उसने भारत में दो पासपोर्ट बनवाकर फर्जी पहचान के जरिए विदेश गया। NIA के मुताबिक, पूछताछ से यह भी पता लगाया जाएगा कि गिरोह को फाइनेंस कहां से मिलता था, किन लोगों ने उसकी मदद की और विदेशों में उसके संपर्क कौन-कौन हैं।
2022 से था फरार
अनमोल बिश्नोई 2022 से फरार था और अमेरिका में रह रहा था। उसने फरीदाबाद के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। जांच एजेंसियों के मुताबिक, उसका असली नाम अनमोल उर्फ भानू है और वह पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है। उसके पिता का नाम लविंद्र कुमार बताया गया है। बता दें कि अनमोल बिश्नोई पर कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं की साजिश रचने का आरोप है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मनसा में गोली मारकर हत्या की गई थी। अनमोल और गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। मुंबई के बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश भी अनमोल ने रची थी। अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना में भी अनमोल का नाम सामने आया था। इस हमले के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर उसके नाम से जिम्मेदारी का दावा किया गया था।
What's Your Reaction?