पंजाब के बॉक्सिंग कोच जसकरण सिंह ने जीती MMA पावर स्लैप चैंपियनशिप
इससे पहले रोपड़ के जुझार सिंह अबू धाबी में रूसी हेवीवेट अनातोली गलुश्का को हराकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं, जिसके बाद जसकरण सिंह यह प्रतियोगिता अपने नाम करने वाले दूसरे पंजाबी बन गए हैं।
पंजाब के मोगा जिले के सैदोके गांव के निवासी और नौ साल से बॉक्सिंग कर रहे जसकरण सिंह ने सऊदी अरब में आयोजित MMA पावर स्लैप चैंपियनशिप में अपना पहला मुकाबला जीतकर खिताब जीता।
इस प्रतियोगिता में 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जसकरण सिंह ने अमेरिका के खिलाड़ी को दूसरे ही राउंड में नॉकआउट कर इस चैंपियनशिप में विजेता बनाया। उन्होंने एक साल पहले ही पावर स्लैप में हिस्सा लेना शुरू किया था, जबकि वे पहले 13 देशों में बॉक्सिंग के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग ले चुके हैं और भारत को कई विजयों से नवाजा है।
पेशे से सरकारी वेटरनरी डॉक्टर जसकरण सिंह न केवल खिलाड़ी हैं बल्कि जालंधर के खालसा कॉलेज में युवाओं को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी देते हैं। उनकी यह जीत पंजाब और पूरे भारत के लिए गर्व की बात है।
बता दें कि इससे पहले रोपड़ के जुझार सिंह अबू धाबी में रूसी हेवीवेट अनातोली गलुश्का को हराकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं, जिसके बाद जसकरण सिंह यह प्रतियोगिता अपने नाम करने वाले दूसरे पंजाबी बन गए हैं।
What's Your Reaction?