महादेव बेटिंग ऐप के मालिक को इंटरपोल ने दुबई में पकड़ा, अगले हफ्ते लाया जा सकता भारत

महादेव बेटिंग ऐप केस में भारतीय जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। इंटरपोल ने महादेव बेटिंग ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में ले लिया है।

Oct 11, 2024 - 14:35
 6
महादेव बेटिंग ऐप के मालिक को इंटरपोल ने दुबई में पकड़ा, अगले हफ्ते लाया जा सकता भारत
Advertisement
Advertisement

महादेव बेटिंग ऐप केस में भारतीय जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। इंटरपोल ने महादेव बेटिंग ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे भारत लाने का प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी अगले हफ्तेभर के अंदर इस केस के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को भारत ला सकती है।

ये हैं आरोप

उस पर 5,000 करोड़ रुपए के सट्टेबाजी रैकेट चलाने का आरोप है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी ऐप प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप है। बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया ऐप है। इस पर यूजर्स पोकर, चांस गेम्स और कार्ड गेम्स जैसे कई गेम खेल सकते थे। इसके जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों में सट्टेबाजी भी की जाती थी। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले साल 5 नवंबर को महादेव बेटिंग ऐप को ब्लॉक कर दिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow