बॉस का फरमान, रक्षाबंधन पर नहीं आए ऑफिस तो कटेगी 7 दिनों की सैलरी 

HR ने आपत्ति जताई तो उसे ही तुरंत नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद HR ने बॉस के साथ हुई चैट और पूरी स्थिति को सबके सामने रख दिया है

Aug 17, 2024 - 10:53
Aug 17, 2024 - 10:55
 463
बॉस का फरमान, रक्षाबंधन पर नहीं आए ऑफिस तो कटेगी 7 दिनों की सैलरी 
Advertisement
Advertisement

रक्षाबंधन आने वाला है ऐसे में नौकरी या पढ़ाई के लिए घर से दूर रह रहे सभी भाई बहन को इस खास मौके पर एक दूसरे से मिलने के लिए उत्साह रहता है जिसके लिए आपको इस दिन छुट्टी लेनी ही पड़ती है लेकिन एक कंपनी के मालिक ने ऐसा फरमान जारी कर दिया कि उस फरमान को कंपनी के HR ने भी मानने से मना कर दिया। 

रक्षाबंधन पर जो ऑफिस न आए, 7 दिन की सैलरी काटो, बॉस का फरमान मानने से HR का  इनकार - Boss want deduct 7 days salary lieu of Raksha Bandhan leave HR fired

दरअसल चौंका देने वाली यह खबर मोहाली से आई है जहां कंपनी के मालिक ने एक फरमान जारी करते हुए  साफ तौर पर HR को निर्देश देते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर कोई छुट्टी लेता है तो उस कर्मचारी की सात दिनों की सैलरी काटो इस पर HR ने आपत्ति जताई तो उसे ही तुरंत नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद HR ने बॉस के साथ हुई चैट और पूरी स्थिति को सबके सामने रख दिया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।