दिल्ली पहुंचे हिमाचल CM सुक्खू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार 23 जुलाई को अपना नया बजट पेश कर रही है। इस बजट से पहले राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री बजट कंसल्टेशन बैठक निर्मला सीतारमण ने बुलाई थी। 

Jul 16, 2024 - 07:44
 58
दिल्ली पहुंचे हिमाचल CM सुक्खू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात 
Advertisement
Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली पहुंचे हैं वह यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। दिल्ली रवाना 
होने से पहले  शिमला में पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और हिमाचल के कई मसलों को उठाया जाएगा। 2023 में प्राकृतिक आपदा के चलते हिमाचल को बड़ा नुकसान हुआ इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई राहत पैकेज नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट की ग्रांट हिमाचल को नहीं मिल पाई है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश के पावर प्रोजेक्ट में हिमाचली हित बेचे हैं इस मसले को भी प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के पास लंबित पड़े हिमाचल के करोड़ों रुपए के भुगतान का मामला भी उठाया जाएगा। हिमाचल ने बीबीएमबी से 4000 करोड़ रुपए लेने हैं। 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार 23 जुलाई को अपना नया बजट पेश कर रही है। इस बजट से पहले राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री बजट कंसल्टेशन बैठक निर्मला सीतारमण ने बुलाई थी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow