KBC सीजन 17 को मिला दूसरा करोड़पति, बिन सोचे सवाल का जवाब देकर एक झटके में कमाए 1 करोड़…भौचक्के रह गए अमिताभ
कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीज़न में, रांची के बिप्लब बिस्वास ने 1 करोड़ रुपये जीते। वह सीज़न 17 में करोड़पति बनने वाले दूसरे कंटेस्टेंट हैं। CRPF इंस्पेक्टर बिप्लब ने सवालों के जवाब तेज़ी से दिए और 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देकर अमिताभ बच्चन को इम्प्रेस किया।
सोनी टीवी का फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 अब अपने आख़िरी पड़ाव में पहुंच चुका है। शो के समापन से पहले दर्शकों को एक और बड़ी जीत देखने को मिली है। इस सीजन को अपना दूसरा करोड़पति मिल गया है। झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले बिप्लब बिस्वास ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1 करोड़ रुपये की राशि अपने नाम कर ली है।
बिप्लब की गहरी जनरल नॉलेज, आत्मविश्वास और सवालों को पढ़ने-समझने के अंदाज़ ने न सिर्फ दर्शकों, बल्कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को भी खासा प्रभावित किया।
फास्टेस्ट फिंगर जीतकर पहुंचे हॉटसीट तक
बीते एपिसोड में बिप्लब बिस्वास ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जीत हासिल की और सीधे हॉटसीट पर पहुंचे। सीट पर बैठने से पहले उन्होंने अमिताभ बच्चन से भावुक होकर गले मिलने की इच्छा जताई, जिसे बिग बी ने मुस्कुराते हुए पूरा किया।
बिप्लब पेशे से CRPF में इंस्पेक्टर हैं और फिलहाल छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात हैं। शो के दौरान उन्होंने जंगलों में तैनाती के दौरान आने वाली चुनौतियों, सर्वाइव करने के अनुभव और देश के लिए अपने साथियों द्वारा दिए गए बलिदानों के बारे में बताया। इन बातों को साझा करते हुए वह भावुक हो गए, तब अमिताभ बच्चन ने उन्हें सहारा दिया।
बिना लाइफलाइन के पार किए शुरुआती पड़ाव
गेम शुरू होते ही बिप्लब ने तेज़ी और सूझबूझ के साथ सवालों के जवाब देने शुरू किए। उन्होंने बिना किसी लाइफलाइन के 5 लाख रुपये की राशि जीत ली। उनकी समझ और आत्मविश्वास देखकर अमिताभ बच्चन इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने बिप्लब को पूरे परिवार के साथ अपने घर भोजन पर आमंत्रित किया।
12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर बिप्लब ने ऑडियंस पोल का सहारा लिया। वहीं 25 लाख के सवाल पर उन्होंने संकेत सूचक (एक्सपर्ट सलाह) लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। 50 लाख के पड़ाव पर पहुंचने के लिए उन्होंने 50-50 लाइफलाइन चुनी।
कुछ ही सेकंड में दिया 1 करोड़ का जवाब
इसके बाद आया 1 करोड़ रुपये का सवाल। सवाल सुनते ही बिप्लब ने बिना कोई वक्त गंवाए कहा,
“मैं यहां किसी का समय बर्बाद नहीं करना चाहता, मैं ऑप्शन D लॉक कर रहा हूं।” उनका जवाब बिल्कुल सही निकला। जिस तेजी से उन्होंने जवाब चुना और लॉक किया, उसे देखकर अमिताभ बच्चन भी चौंक गए।
1 करोड़ रुपये जीतने के साथ ही बिप्लब बिस्वास को एक कार भी इनाम में मिली। वह अब शो के रोलओवर कंटेस्टेंट बन चुके हैं। अगले एपिसोड में उनसे 7 करोड़ रुपये का सवाल पूछा जाएगा। अब दर्शकों की नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या बिप्लब बिस्वास इतिहास रचते हुए 7 करोड़ रुपये का सही जवाब दे पाएंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें : पूर्व PM के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशं...
What's Your Reaction?