Bangladesh : पूर्व PM के अंतिम संस्कार में शामिल हुए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, 80 वर्ष की आयु में हुआ निधन
बांग्लादेश की पहली प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार पर भारत के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर शामिल हुए।
बांग्लादेश की पहली प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार पर भारत के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर शामिल हुए। जानकारी के अनुसार इनकी कब्र उनके पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा। पिछले 20 दिनों से प्रधानमंत्री खालिदा जिया वेंटिलेटर पर थीं और 30 दिसंबर 2025 को 80 साल की आयु में निधन हो गया।
तीन दिन का राजकीय शोक
इस दुखद समाचार के बाद बांग्लादेश में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान किसी सभी सरकारी दफ्तरों में राष्टीय ध्वज आधा झुका होगा। साथ ही, सभी आधिकारिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।
पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए रवाना
बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के पार्थिव शरीर को तारिक रहमान के आवास से अंतिम संस्कार के लिए मानिक मियां एवेन्यू ले जाया जा रहा है। इस दौरान बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान और महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर दूसरे वाहन में गए हैं।
कई दिनों से बीमार थीं खालिदा जिया
खालिदा जिया लंबे समय से सीने में इन्फेक्शन, लिवर, किडनी, डायबिटीज, गठिया और आंखों की परेशानी से जूझ रहीं थीं। बता दें कि खालिदा जिया 1991 से 1996 और 2001 से 2006 तक दो बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं।
खालिदा जिया का राजनीतिक सफर
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का राजनीतिक जीवन संघर्ष और उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सेना ने उन्हें नजरबंद कर दिया था। वे जुलाई से दिसंबर 1971 तक कैद में रहीं। 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान की हार और बांग्लादेश की आजादी के बाद उन्हें रिहा किया गया।
What's Your Reaction?