Israel Serial Blast: सिलसिलेवार धमाकों से दहला इजरायल, एक के बाद एक कई बसों में हुए धमाके

इजरायल एक बार फिर धमाकों से दहल गया। इजरायली पुलिस ने कहा कि इन हमलों में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन यह बड़े आतंकी हमले थे। आपको बता दें तेल अवीव के नजदीकी शहर बाट याम में तीन बसों में खतरनाक बम धमाके हुए।

Feb 21, 2025 - 09:31
 27
Israel Serial Blast: सिलसिलेवार धमाकों से दहला इजरायल, एक के बाद एक कई बसों में हुए धमाके
Advertisement
Advertisement

इजरायल एक बार फिर धमाकों से दहल गया। इजरायली पुलिस ने कहा कि इन हमलों में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन यह बड़े आतंकी हमले थे। आपको बता दें तेल अवीव के नजदीकी शहर बाट याम में तीन बसों में खतरनाक बम धमाके हुए। अधिकारियों को संदेह है कि यह एक आतंकवादी हमला था क्योंकि दो और बसों से भी विस्फोटक मिले हैं।वहीं PM बेंजामिन नेतन्याहू ने विस्फोटों के बाद रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और शिन बेट और पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और हमले को लेकर  सेना को सख्त और बड़े स्तर फौजी अभियान चलाने का आदेश दिया। इजरायल के लोगों का कहना है कि धमाके 2000 के दशक के फिलिस्तीनी विद्रोह के दौरान हुए बम विस्फोटों की याद दिलाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow