20 अक्टूबर को वाराणसी में PM मोदी का कार्यक्रम, नेत्र चिकित्सालय का करेंगे शुभारंभ
गौरतलब हो कि इस दौरान प्रधानमंत्री के दो जगहों पर कार्यक्रम निर्धारित हैं जिसमें रिंग रोड स्थित शंकर नेत्रालय पर वह नेत्र चिकित्सालय का शुभारंभ करेंगे साथ ही पीएम मोदी यहां लोगों को भी संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे जिसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि यहां प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी सहित देश के अन्य शहरों को 6 हजार 611 करोड़ की 20 से अधिक परियोजनाओं का शुभाकंभ करेंगे जिसमें एयरपोर्ट, नेत्र चिकित्सालय, छात्रावास जैसे अलग-अलग परियोजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस कार्यक्रम के दौरान करीब 3200 करोड़ की परियोजनाएं केवल जनपदों के विकास कार्य के लिए देंगे इसके अलावा करीब 3400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं अलग-अलग शहरों के हवाई अड्डे से जुड़ी है।
गौरतलब हो कि इस दौरान प्रधानमंत्री के दो जगहों पर कार्यक्रम निर्धारित हैं जिसमें रिंग रोड स्थित शंकर नेत्रालय पर वह नेत्र चिकित्सालय का शुभारंभ करेंगे साथ ही पीएम मोदी यहां लोगों को भी संबोधित भी करेंगे।
What's Your Reaction?