Mahakumbh: समापन की ओर बढ़ रहा प्रयागराज महाकुंभ, अंतिम सप्ताह में भीड़ बढ़ने की आशंका
महाकुंभ मेला अब धीरे-धीरे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। संगम नगरी प्रयागराज में आज महाकुंभ का 40वां दिन है। मेला खत्म होने में अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं। अब तक करीब 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र संगम में श्रद्धा की डुबकी लगा चुके हैं.

महाकुंभ मेला अब धीरे-धीरे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। संगम नगरी प्रयागराज में आज महाकुंभ का 40वां दिन है। मेला खत्म होने में अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं। अब तक करीब 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र संगम में श्रद्धा की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ में अभी भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद है। संगम तट पर भीड़ ना हो, इसलिए सुबह से पुलिस श्रद्धालुओं से स्नान करके वहां से हटने की अपील कर रही है। वहीं गुरुवार को एक करोड़ 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। वहीं भीड़ के चलते प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। जबकि 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
आंकड़ा 60 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू, प्यू रिसर्च के अनुसार, भारत की जनसंख्या लगभग 143 करोड़ है, जिसमें 110 करोड़ लोग सनातन धर्म के अनुयायी हैं। इसमें दावा किया गया है कि त्रिवेणी संगम पर स्नान करने वालों की संख्या भारत के सनातन अनुयायियों का 50 प्रतिशत है।
What's Your Reaction?






