इस देश में शादी के लिए मिल रहे 31 लाख रुपए, जानें वजह
दक्षिण कोरिया इस समय जनसंख्या की समस्या से गुजर रहा है और इससे निपटने के लिए सरकार ने लोगों को पैसे देने शुरू कर दिए हैं। यहां की सरकार लोगों और जोड़ों को प्रोत्साहित कर रही है, ताकि जन्म दर में बढ़ोतरी हो सके।
शादी को लेकर हर घर और समाज की अपनी सोच और मान्यताएं होती हैं। अगर भारत की बात करें तो यहां माता-पिता बचपन से ही अपनी बेटी की शादी के लिए एक-एक पैसा बचाना शुरू कर देते हैं, लेकिन समय बदल गया है... महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लड़का और लड़की दोनों की शादी में काफी पैसा खर्च होता है। हालांकि, महंगाई और प्रतिबद्धता से बचने के लिए आज के समय में लोग शादी करने से डरते हैं, लेकिन एक ऐसा देश भी है, जहां सरकार शादी करने वाले जोड़ों को 31 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दे रही है।
दक्षिण कोरिया इस समय जनसंख्या की समस्या से गुजर रहा है और इससे निपटने के लिए सरकार ने लोगों को पैसे देने शुरू कर दिए हैं। यहां की सरकार लोगों और जोड़ों को प्रोत्साहित कर रही है, ताकि जन्म दर में बढ़ोतरी हो सके। कुछ दिनों पहले दक्षिण कोरिया के जाने-माने शहर बुसान के साहा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा गया था कि सरकार नवविवाहित जोड़ों को 31 लाख रुपये यानी 38000 डॉलर दे रही है।
बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित
इस समय दक्षिण कोरिया जनसंख्या संकट से जूझ रहा है। देश में प्रजनन दर घटकर 0.72 बच्चे प्रति महिला रह गई है। सरकार अब जनसंख्या वृद्धि के लिए कई नीतियों के साथ-साथ जोड़ों को प्रोत्साहन दे रही है और उन्हें बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। देश जोड़ों को शादी के लिए पैसे दे रहा है। यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों ने पोस्ट को खूब पढ़ा, खूब कमेंट किए। कई यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि अब पासपोर्ट निकालने का समय आ गया है। वहीं एक ने लिखा कि कुछ दिनों बाद यह देश दुनिया की नजरों से ओझल हो जाएगा।
जापान ने भी उठाया कदम
सिर्फ दक्षिण कोरिया ही नहीं बल्कि जापान भी जनसंख्या संकट से जूझ रहा है। जापान की जन्म दर 50 साल के रिकॉर्ड से नीचे गिर रही है। यहां जन्म दर सालाना 50 लाख थी जो अब घटकर सिर्फ 7 लाख 60 हजार रह गई है। वहीं सरकार ने अनुमान लगाया है कि देश साल 2035 से पहले जनसंख्या की समस्या से निपट सकता है। इसलिए जापान भी अब लोगों को बच्चे पैदा करने और शादी करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
What's Your Reaction?