IIT जोधपुर ने हिंदी में शुरू किया बीटेक पाठ्यक्रम
IIT- बीएचयू (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) पहला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है जिसने हिंदी माध्यम में बीटेक की पढ़ाई शुरू की।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर ने मंगलवार को घोषणा की कि वह नये शैक्षणिक सत्र में बीटेक पाठ्यक्रम की पढ़ाई हिंदी में शुरू करेगा ताकि अंग्रेजी भाषा में दक्षता नहीं रखने वाले विद्यार्थियों की मदद की जा सके।
IIT- बीएचयू (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) पहला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है जिसने हिंदी माध्यम में बीटेक की पढ़ाई शुरू की।
IIT जोधपुर ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘सीनेट की हाल में संपन्न हुई बैठक में हिंदी और अंग्रेजी में पाठ्यक्रमों को पढ़ाने की मंजूरी दी गई। सीनेट ने उल्लेख किया प्रौद्योगिकी, विज्ञान, मानविकी और प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी आईआईटी-जोधपुर से अपेक्षा की जाती है कि वह मातृ भाषा में शिक्षा प्रदान करे, ताकि अंग्रेजी दक्षता की कमी के कारण सीखने की समस्या का सामना करने वाले विद्यार्थियों की मदद की जा सके।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘संस्थान बीटेक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में पढ़ाना शुरू करेगा। कक्षाएं शुरू होने से पहले, बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा हिंदी और अंग्रेजी व्याख्यानों के लिए दी गई प्राथमिकताओं के आधार पर दो ‘सेक्शन’ की पहचान की जाएगी।’’
मंत्रालय ने शेयर की पोस्ट
मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "शिक्षा मंत्रालय इसे साझा करते हुए प्रसन्न है आईआईटीजोधपुर अब इस शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से बी.टेक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में पेश किए जाएंगे! यह पहल यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है कि सभी छात्र उस भाषा में प्रभावी ढंग से सीख सकें जिसमें वे सबसे अधिक सहज हों। निरंतरता और गुणवत्ता बनाए रखते हुए दोनों अनुभागों को एक ही प्रशिक्षक द्वारा पढ़ाया जाएगा। यह आईआईटी जोधपुर में अधिक समावेशी और सहायक शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है."
What's Your Reaction?