अंडरवर्ल्ड में 'सुपारी' से कैसे तय होता है मर्डर तक का प्लान? जानिए कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का कोडवर्ड

पुलिस के मुताबिक गुलशन कुमार को खत्म करने की साजिश दुबई में दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने रची थी और हत्यारों को 25 लाख रुपए दिए गए थे।

Oct 14, 2024 - 16:50
Oct 14, 2024 - 16:51
 65
अंडरवर्ल्ड में 'सुपारी' से कैसे तय होता है मर्डर तक का प्लान? जानिए कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का कोडवर्ड
Advertisement
Advertisement

12 अगस्त 1997 की बात है। म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित एक शिव मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। मंदिर के बाहर पहले से घात लगाए बैठे शूटरों ने उन्हें गोली मार दी। हत्यारों ने करीब 1 महीने तक गुलशन कुमार की रेकी की थी। उन्हें पता था कि गुलशन कुमार अकेले ही शिव मंदिर में पूजा करने जाते हैं। पुलिस के मुताबिक गुलशन कुमार को खत्म करने की साजिश दुबई में दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने रची थी और हत्यारों को 25 लाख रुपए दिए गए थे।

उस समय यह बात सामने आई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के शूटरों ने गुलशन कुमार की हत्या की सुपारी ली थी। तब मीडिया में सुपारी शब्द खूब प्रचलित हुआ था। NCP नेता बाबा सिद्दीकी की सनसनीखेज हत्या के बाद एक बार फिर यह बात सामने आ रही है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पहले बाबा सिद्दीकी पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी के निशाने पर भी थे। आइए जानते हैं कि सुपारी शब्द का इस्तेमाल कॉन्ट्रैक्ट किलिंग में कैसे और क्यों हुआ।

दाऊद ने एक बार बाबा सिद्दीकी से कहा था कि वह उनकी फिल्म बनबा देगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ साल पहले पाकिस्तान में 2 कारोबारियों ने दाऊद इब्राहिम से संपर्क किया और बाबा सिद्दीकी के साथ अपने पैसों से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए कहा। दाऊद ने यह काम अपने दाहिने हाथ छोटा शकील को सौंपा, जिसने पाकिस्तान से बाबा को कई बार धमकी भरे फोन किए। उस समय दाऊद ने फोन पर बाबा से यह भी कहा था कि वह राम गोपाल वर्मा से बात करके आपकी फिल्म बनवा देगा- एक था MLA लेकिन, इस विवाद का कोई हल नहीं निकला। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बाबा सिद्दीकी की हत्या की सुपारी दी गई। हालांकि, यह सुपारी देने वाले का नाम सामने नहीं आया है।

कहां से आया सुपारी शब्द, कैसे हुआ प्रचलन में

पत्रकार और लेखक हुसैन जैदी की किताब 'डोंगरी टू दुबई' में कहा गया है कि सुपारी शब्द भीम से आया है, जो मुंबई में माहिम प्रांत के राजा हुआ करते थे। भीम माहिमी आदिवासी समुदाय के मुखिया थे और उनकी आदिवासी परंपरा में एक दिलचस्प रिवाज का पालन किया जाता था।

सुपारी देने की प्रथा किले में दिए जाने वाले भोज से शुरू हुई थी

जब भी किसी को कोई मुश्किल काम दिया जाता था, तो भीम अपने माहिम किले में एक बैठक बुलाते थे। वहां उनके योद्धाओं को भरपेट खाना खिलाया जाता था। भोजन के बाद बैठक के बीच में पान के साथ सुपारी की एक प्लेट रखी जाती थी। जो व्यक्ति यह पान उठाता था, उसे उस मुश्किल काम को पूरा करने का काम दिया जाता था। यहीं से सुपारी देने की प्रथा शुरू हुई।

अंडरवर्ल्ड में कैसे शुरू हुई सुपारी देने की प्रथा

अंडरवर्ल्ड में भी यही चलन शुरू हुआ, जो ऐसी जगहों से आता था, जहां किसी काम के लिए सुपारी देने की प्रथा थी। अंडरवर्ल्ड में जब किसी की हत्या के लिए सुपारी देनी होती थी, तो बिचौलिया शूटर चुनता था। सुपारी देने वाला बिचौलिया हत्या किए जाने वाले व्यक्ति की फोटो, उसकी लोकेशन और हत्या कब की जानी है, जैसी सारी जानकारी मुहैया कराता था।

लक्ष्य के प्रभाव के हिसाब से तय होती है सुपारी की कीमत

लक्ष्य के हिसाब से तय होती थी सुपारी की कीमत। यानी वह कितना बड़ा व्यक्ति है, उसकी हत्या के बाद क्या असर होगा? इन सभी बातों को ध्यान में रखा जाता था। आमतौर पर पैसे किश्तों में दिए जाते हैं। काम पूरा होने के बाद अंतिम राशि का भुगतान किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए 2.5 लाख रुपये का ठेका भी दिया गया था।

बिचौलिया टारगेट की फोटो और एडवांस देता है

ज्यादातर मामलों में ठेका देने वाला बिचौलिया हिटमैन या शूटर को उस व्यक्ति के ठिकाने और हमले के लिए सबसे सही समय और जगह के बारे में पूरी जानकारी देता है। वह यह भी बताता है कि टारगेट को कब मारना है या उसके साथ क्या करना है?

हत्या के बाद कहां अंडरग्राउंड होना है, इसकी पहले से तैयारी कर ली जाती है

जिन हत्यारों को ठेका दिया जाता है, वे हत्या करने से पहले कुछ दिनों से लेकर कई महीनों तक टारगेट की रेकी करते हैं। टारगेट को मारने के बाद वे पहले से तैयारी कर लेते हैं कि उन्हें कहां और कब अंडरग्राउंड होना है। क्योंकि हत्या के बाद या तो पुलिस द्वारा पकड़े जाने या प्रतिद्वंद्वी माफिया द्वारा मारे जाने का डर रहता है।

कॉन्ट्रैक्ट लेने वाला शूटर कुछ समय तक रेकी करता है

ज्यादातर मामलों में कॉन्ट्रैक्ट लेने वाला व्यक्ति अपने टारगेट की रेकी करता था, इस काम में कुछ दिनों से लेकर महीनों तक का समय लग जाता था, गुलशन कुमार के हत्यारों ने करीब 1 महीने तक उनकी रेकी की, यानी वो कहां जाता है, किससे मिलता है, कब अकेला रहता है, वगैरह।

50 हजार से लेकर 5 करोड़ से ज्यादा तक की कॉन्ट्रैक्ट मनी

80 और 90 के दशक में मुंबई की सड़कों पर फायरिंग की घटनाएं आम हुआ करती थीं, माना जाता था कि जो व्यक्ति अपने प्रतिद्वंद्वी को मारना चाहता था, वो अंडरवर्ल्ड गैंग को कॉन्ट्रैक्ट देता था, कॉन्ट्रैक्ट 50 हजार से लेकर 5 करोड़ से ज्यादा तक का हो सकता है।

पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से फर्जी एनकाउंटर भी किए जाते थे

90 के दशक में आरोप लगे थे कि दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के नेतृत्व वाले दो बड़े प्रतिद्वंद्वी गिरोहों में से एक के साथ मधुर संबंध बनाने वाले पुलिसकर्मियों को भी एनकाउंटर में शामिल किया जाता था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow