पहले दिन ही लालबाग के राजा को आया इतने लाख का चढ़ावा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार (8 सितंबर 2024) को भक्तों ने लालबाग राजा को 255.800 ग्राम सोना दान किया है, इसके साथ ही 5024.000 ग्राम प्रसाद आया है. यह पहले दिन की दान पेटी की गिनती है।

Sep 8, 2024 - 21:35
 132
पहले दिन ही लालबाग के राजा को आया इतने लाख का चढ़ावा
Advertisement
Advertisement

महाराष्ट्र में हर जगह गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है, मुंबई के बेहद प्रसिद्ध लालबाग राजा के चरणों में भक्त दिल खोलकर प्रसाद चढ़ा रहे हैं, पहले ही दिन भक्तों ने लालबाग राजा के चरणों में 48 लाख 30 हजार रुपये का प्रसाद चढ़ाया, इसके साथ ही भक्तों ने दान के तौर पर भारी मात्रा में सोना और चांदी भी दान किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार (8 सितंबर 2024) को भक्तों ने लालबाग राजा को 255.800 ग्राम सोना दान किया है, इसके साथ ही 5024.000 ग्राम प्रसाद आया है. यह पहले दिन की दान पेटी की गिनती है।

लालबागचा राजा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़

मुंबई में स्थित लालबागचा राजा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। लोग उन्हें नवसाचा गणपति के नाम से भी जानते हैं। मान्यता है कि भगवान गणेश के इस रूप की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उनके दर पर आने वाले भक्त दिल खोलकर दान करते हैं।

हर साल चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा

भगवान गणेश के भव्य स्वरूप लालबागचा राजा को हर साल करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाया जाता है. इनमें करोड़ों के सोने-चांदी के आभूषण शामिल होते हैं. उनके इस स्वरूप को स्थापित करने की परंपरा 1934 से चली आ रही है, इस साल उनकी स्थापना को 91 साल पूरे हो गए हैं। हर भक्त लालबागचा के राजा के दर्शन और एक झलक पाने के लिए आतुर रहता है।

गणेश महोत्सव के मौके पर सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई के लालबागचा राजा की होती है. यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है, इस बार गणेश चतुर्थी का उत्सव शनिवार (7 सितंबर) से शुरू हुआ और यह 17 सितंबर तक चलेगा, इसी दिन अनंत चतुर्दशी पर यह उत्सव समाप्त होगा. विसर्जन के दौरान भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow