कोलकाता की तरह मुरादाबाद में भी हुई नर्स के साथ दर्दनाक घटना, डॉक्टर पर लगा आरोप

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 10 महीने से प्राइवेट हॉस्पिटल में बतौर नर्स काम कर रही है, 17 अगस्त की शाम 7 बजे वो नाइट ड्यूटी पर गई थी। पीड़िता के परिजनों के मुताबिक,

Aug 20, 2024 - 10:10
 295
कोलकाता की तरह मुरादाबाद में भी हुई नर्स के साथ दर्दनाक घटना, डॉक्टर पर लगा आरोप
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर पर नाइट ड्यूटी कर रही नर्स के रेप का आरोप लगा है, पीड़ित नर्स का आरोप है कि एक वॉर्ड बॉय और एक दूसरी नर्स ने उसे जबरन डॉक्टर के कमरे में भेजकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया, पीड़िता के मुताबिक उसे धमकी दी गई थी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा, घटना मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की है, इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है।

कमरे में धकेल कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 10 महीने से प्राइवेट हॉस्पिटल में बतौर नर्स काम कर रही है, 17 अगस्त की शाम 7 बजे वो नाइट ड्यूटी पर गई थी। पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, पूरी घटना के दौरान आरोपी वार्ड बॉय ने उनकी बेटी का मोबाइल अपने पास रख लिया था, सुबह जब बेटी घर पहुंची तो अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया, तब घर वाले थाना पहुंचे और केस दर्ज कराया।

पीडि़ता को जान से मारने की धमकी दी गई

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित नर्स को आरोपी डॉक्टर ने किसी को कुछ न बताने की शर्त पर पैसे देने की पेशकश की थी, उसे जान से मरवाने की भी धमकी दी गई थी, पीड़ित नर्स दलित समुदाय से आती है, परिवार का कहना है कि आरोपियों ने उनकी बेटी को जातिसूचक गालियां भी दी थीं।

SP ने बताया कि आरोपियों में एक व्यक्ति का नाम शहनवाज है, जो हॉस्पिटल का डॉक्टर है, दूसरा व्यक्ति है जुनैद और तीसरी मेहनाज नाम की महिला है, तीनों व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है, मामले की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow