Whatsapp पर भी देख सकेंगे Reels ? जाने इस दावे में कितनी सच्चाई
अगर आप WhatsApp चलाते हैं और उसी पर Instagram की रील्स भी देखना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको Instagram पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आप WhatsApp चलाते हैं और उसी पर Instagram की रील्स भी देखना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको Instagram पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। WhatsApp पर ही आपको हर टॉपिक, हर यूजर या इंफ्लूएंसर की रील्स शो हो जाएंगे।
ऐसे देख सकते हैं रील्स
Meta के पास WhatsApp और Instagram के नाम से दो ऐप्स हैं, जो दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं। WhatsApp के पास रील्स की कमी थी लेकिन अब वो भी पूरी हो जाएगी, दरअसल मेटा AI इसमें आपकी मदद करेगा। WhatsApp पर Instagram रील्स देखने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफओन में WhatsApp पर जाना है, इसके बाद मेटा एआई चैटबॉट ओपन करना है। मेटा एआई चैटबॉट ओपन करने के बाद के बाद चैट में टाइप करें Show Reels Of mh one news या जिस इंफ्लूएंसर की आप रील्स देखना चाहते हैं आगे उसका नाम डालें। नीचे आपको कुछ रील्स शो हो जाएंगी जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं।
What's Your Reaction?