Chat GPT इस्तेमाल करने वालों को बड़ा झटका, प्लस सब्सक्रिप्शन होगा इतना महंगा

अगर आप भी Chat GPT Plus का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। कंपनी जल्द ही प्लस सब्सक्रिप्शन महंगा कर सकती है। दरअसल OpenAI ने ChatGPT Plus की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।

Oct 2, 2024 - 16:15
 18
Chat GPT इस्तेमाल करने वालों को बड़ा झटका,  प्लस सब्सक्रिप्शन होगा इतना महंगा
Advertisement
Advertisement

अगर आप भी Chat GPT Plus का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। कंपनी जल्द ही प्लस सब्सक्रिप्शन महंगा कर सकती है। दरअसल OpenAI ने Chat GPT Plus की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी अगले पांच सालों में सब्सक्रिप्शन की कीमत को दोगुना से भी ज्यादा करने की प्लानिंग कर रही है। इसका कारण Chat GPT जैसी एडवांस AI सर्विस को चलाने की बढ़ती लागत है। साथ ही, कंपनी अपने रेवेन्यू को बढ़ाकर AI मॉडल्स को और बेहतर करने पर भी काम कर रही है। 

2024 के अंत तक बढ़ सकती हैं कीमतें 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब आने वाले दिनों में कंपनी इसके सब्सक्रिप्शन प्लान में 2 अमेरिकी डॉलर बढ़ाने जा रही है। भारत में अगर कोई Chat GPT Plus सर्विस का इस्तेमाल करता है, तो उसे करीब 167 रुपये एक्स्ट्रा पे करने होंगे। बता दें कि Open AI ने ChatGPT Plus subscription की शुरुआत फरवरी में 20 डॉलर प्रति महीने से की थी। भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करेंगे तो यह 1,650 रुपये होती है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, AI फर्म 2024 के अंत तक कीमतें बढ़ा सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow