मनीष सिसोदिया का हरियाणा में रोड शो, बोले - केजरीवाल को दें मौका, मुफ्त मिलेगा इलाज

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में हर पार्टी के बड़े नेता रैलियां, जनसभा कर लोगों से अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं।

Oct 2, 2024 - 15:55
 21
मनीष सिसोदिया का हरियाणा में रोड शो, बोले - केजरीवाल को दें मौका, मुफ्त मिलेगा इलाज
Advertisement
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में हर पार्टी के बड़े नेता रैलियां, जनसभा कर लोगों से अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। वहीं, इसी कड़ी में आज दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हरियाणा में आज रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार अपने हरियाणा के बेटे केजरीवाल को मौका दें।

केजरीवाल को चुनें जीरो आएगा बिजली बिल- सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा कि इन चुनावों में झाडू का बटन दबाने का मतलब अपने बच्चों की शिक्षा और 24 घंटे मुफ़्त बिजली चुनना है। अरविंद केजरीवाल को पंजाब-दिल्ली के लोगों ने मौका दिया तो मुफ़्त 24 घंटे बिजली मिलने लगी। हरियाणा के लोग भी अरविंद केजरीवाल को मौका दें, आपके बिजली बिल भी ज़ीरो आने लगेंगे। उन्होंने कहा कि घर में कोई बीमार हो तो इलाज का पैसा चुकाने की चिंता सताती है। लेकिन दिल्ली और पंजाब में गरीब आदमी का भी मुफ़्त इलाज है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow